चीन में बाढ़ की वजह से 12 की मौत, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए 1 लाख से ज्यादा लोग
ABP News
चीन में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है और 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. बाढ़ की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चीन में कई जगहों पर यातायात ठप हो गया है.
चीन में भारी बारिश के बाद बाढ़ आने की वजह से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. सैकड़ों लोग लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह फंस गए. बाढ़ की वजह से भारी क्षति हुई है. कई गाड़ियों के बहने की भी खबर सामने आई है. हालांकि निचले इलाकों में रह रहे करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पुलिस अधिकारी, दमकल कर्मी और अन्य स्थानीय उप जिला कर्मी मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं. ‘सब-वे’ में पानी कम हो रहा है और यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं. झेंग्झोऊडोंग रेलवे स्टेशन पर 160 से अधिक ट्रेनें रोकी गईं. झेंगझोऊ के हवाईअड्डे पर शहर आने-जाने वाली 260 उड़ानें रद्द की गई हैं.More Related News