चीन में नई चाइल्ड पॉलीसी को मिली मंजूरी, अब तीन बच्चे पैदा कर सकेंगे चीनी कपल
ABP News
चीन में अब दंपति (कपल) तीन बच्चे पैदा कर सकते हैं. इसे कानूनी रूप से मान्यता मिल गई है. यह नीति दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में तेजी से कम होती प्रजनन दर को रोकने के मकसद से लाई गई है.
बीजिंगः चीन में अब दंपति (कपल) तीन बच्चे पैदा कर सकते हैं और यह गुनाह नहीं होगा. चीन की राष्ट्रीय विधायिका ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लाई गई तीन बच्चों की नीति का शुक्रवार को औपचारिक रूप से समर्थन किया. यह नीति दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में तेजी से कम होती जन्म दर को रोकने के मकसद से लायी गई है. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति ने संशोधित जनसंख्या एवं परिवार नियोजन कानून को पारित कर दिया जिसमें चीनी दंपत्तियों को तीन बच्चे तक पैदा करने की अनुमति दी गई है. चीन में बढ़ती महंगाई के कारण दंपति कम बच्चे पैदा कर रहे हैं और इन चिंताओं से निपटने के लिए कानून में अधिक सामाजिक और आर्थिक सहयोग के उपाय भी किए गए हैं.More Related News