चीन में दो-बच्चों की नीति ख़त्म, तीन संतानों की मिली अनुमति
BBC
चीन ने दो बच्चों की अपनी सख़्त नीति को समाप्त करते हुए घोषणा की है कि अब वहाँ पति-पत्नी तीन संतानों को जन्म दे सकते हैं.
चीन ने घोषणा की है कि वह अब दो-बच्चों की अपनी कड़ी नीति को समाप्त करते हुए हर जोड़े को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति देगा. सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने बताया है कि चीन ने यह फ़ैसला राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में हुए पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया है. यह फ़ैसला तब लिया गया है जब हाल ही में चीन की जनसंख्या के आंकड़े सार्वजनिक किए गए थे जिसमें पता चला था कि उसकी जनसंख्या का बढ़ना कई दशकों में सबसे कम रहा है. यह भी पढ़ें: यहां पर अविवाहितों की बढ़ रही है संख्या, लड़कियाँ नहीं चाहतीं बच्चे इसके बाद चीन पर दबाव बढ़ा कि वह जोड़ों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करे और जनसंख्या की गिरावट को रोके.More Related News