![चीन में टेस्ला को एक और झटका, क्रूज कंट्रोल में शिकायत के बाद मिला कारों को वापस बुलाने का निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/13/4f4bfaabea06016d3f6c73455e6ad386_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चीन में टेस्ला को एक और झटका, क्रूज कंट्रोल में शिकायत के बाद मिला कारों को वापस बुलाने का निर्देश
ABP News
चीन के बाजार नियामक (SAMR) ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला को बड़ा झटका दिया है. SAMR ने टेस्ला की कारों के क्रूज कंट्रोल सिस्टम में शिकायत के बाद उसे अपनी 2,85,000 इलेक्ट्रिक कारों को बाजार से वापस मंगाने का निर्देश दिया है. नोटिस के अनुसार इस खराबी से गाड़ी की स्पीड अचानक बढ़ सकती है और कार में बैठे लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है.
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे मशहूर कंपनी टेस्ला को चीन के बाजार नियामक (SAMR) ने अपनी 2,85,000 इलेक्ट्रिक कारों को बाजार से वापस मंगाने का निर्देश दिया है. इसकी जांच में कुछ कारों में क्रूज कंट्रोल सिस्टम में शिकायत आ रही थी जिसके बाद इसे ठीक करने के लिए कंपनी को बाजार से सभी गाड़ियों को वापस मंगाने के लिए कहा गया है. जांच में पता चला हैं कि इन कारों का क्रूज कंट्रोल अचानक एक्टिवेट हो सकता है, जिससे वाहन रफ्तार पकड़ सकता है. चीन के बाजार नियामक (SAMR) ने अपने नोटिस में कहा कि इन वाहनों में 2,11,256 सेडान और 38,599 वाई क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन शामिल हैं. इन सभी का उत्पादन चीन में ही हुआ है. इसके अलावा इनमें 35,665 Model 3 वाहन भी शामिल हैं जिनका आयात किया गया है.More Related News