![चीन में छात्रों ने प्रिंसिपल को बंधक बनाया, पुलिस 'कार्रवाई' में कई घायल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3302/production/_113285031_a45a82fe-7849-46d1-a8a7-f5b0f7f80c26.jpg)
चीन में छात्रों ने प्रिंसिपल को बंधक बनाया, पुलिस 'कार्रवाई' में कई घायल
BBC
चीन में स्वतंत्र कॉलेजों को लेकर सरकार के एक फ़ैसले के बाद छात्रों में नाराज़गी है. इसी के विरोध में एक कॉलेज में प्रिंसिंपल को बंधक बना लिया गया.
चीन में एक कॉलेज के छात्रों ने अपने प्रिंसिपल को बंधक बनाने की एक घटना हुई है. पुलिस का कहना है कि उन्हें ये डर था कि उनकी डिग्री को कमतर किया जा सकता है और इसलिए वो विरोध कर रहे थे. ये घटना जियांग्सु प्रांत में हुई जहाँ एक कॉलेज को एक एक अन्य वोकेशनल संस्थान के साथ विलय किए जाने की योजना पर विचार चल रहा जिसे कम प्रतिष्ठित माना जाता है. बताया जा रहा है स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा और कथित तौर पर लाठियों और पेपर स्प्रे के इस्तेमाल से कई छात्र घायल हो गए. चीन में इस तरह के विरोध कम ही होते हैं. वहाँ इस तरह इकट्ठा होकर कोई प्रदर्शन करने के प्रयासों पर प्रशासन की पैनी नज़र रहती है. स्थानीय पुलिस ने मंगलवाल को एक बयान जारी कर इस घटना के बारे में बताया कि जियांग्सु प्रांत की नानजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी के ज़ोंगबेइ कॉलेज में छात्र रविवार को जमा हुए और 55 वर्षीय प्रिंसिपल को कैंपस में ही 30 से भी ज़्यादा घंटे तक बंधक बनाए रखा.More Related News