चीन में कोरोना वायरस के नए मामले, कुछ इलाकों में लगी पाबंदियां
ABP News
हांगकांग के उत्तर में स्थित 1.5 करोड़ की आबादी वाले कारोबारी और औद्योगिक केंद्र ग्वांगझू में पिछले सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले आए हैं.
बीजिंग: चीन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामलों की पुष्टि हुई है. समझा जाता है कि नए संक्रमितों में शामिल दो अधिकारी स्थानीय तौर पर संक्रमण की चपेट में आए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक स्थानीय रूप से प्रसारित दो मामले दक्षिण में स्थित गुआंगदोंग प्रांत के हैं जो हांगकांग से सटा हुआ है. आयोग ने बताया कि संक्रमण के अन्य मामले संभवत: विदेशों से संक्रमित होकर आए लोगों के हैं. एनएचसी के मुताबिक मुख्य भूभाग चीन में संक्रमण के कुल 91,061 मामलों में से मृतकों की संख्या 4,636 है. चीन के दक्षिणी प्रांत ग्वांगझू के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद शनिवार को कई गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई और लोगों से अपने घरों में रहने को कहा गया है.More Related News