चीन में कोरोना के साथ आर्थिक प्रभाव से निपटने की चुनौती, शी जिनपिंग ने ये प्लान बनाया
ABP News
मॉर्गन स्टेनली और यूबीएस ग्रुप एजी सहित कई अर्थशास्त्रियों ने चीन के लिए अपने विकास के अनुमानों को कम कर दिया है. उनका मानना है कि बीजिंग के 5.5% विस्तार के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल होगा.
चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर से पैर पसार रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है. इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोविड-19 से लड़ने के उपायों के आर्थिक प्रभाव को कम करने का वादा किया है. शी जिनपिंग की ये योजना लंबे समय से चली आ रही रणनीति में बदलाव का संकेत है. कोरोना की वजह से चीन की सख्ती से मौत के आंकड़े को तो कम किया है लेकिन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर इसका भारी प्रभाव पड़ा है. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद चीन के कई शहरों में एक बार फिर से प्रतिबंध लागू हैं. कई शहरों में स्कूल बंद हैं तो वही बाजार पर भी इसका बुरा असर पड़ता दिखाई दे रहा है.
आर्थिक विकास और महामारी के प्रभाव को कम करने की चुनौती