
चीन में एप्पल ने क़ुरान ऐप को क्यों हटाया
BBC
चीन की सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन एप्पल का कहना है कि चीनी अधिकारियों के अनुरोध पर ऐसा किया गया है.
टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने चीन में दुनिया के सबसे मशहूर ऐप्स में से एक क़ुरान ऐप को वहाँ के अधिकारियों के अनुरोध पर हटा लिया है. कंपनी ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है.
क़ुरान मजीद ऐप स्टोर पर पूरी दुनिया में उपलब्ध है. वहाँ इसके लिए क़रीब 1.5 लाख रिव्यूज़ हैं.
हालाँकि कंपनी का कहना है कि अवैध धार्मिक विषयवस्तु को जगह देने के कारण इस ऐप को चीन के अधिकारियों के अनुरोध पर हटाया गया है. इस बारे में प्रतिक्रिया देने के अनुरोध पर चीन के अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया.
एप बनने वाली कंपनी पीडीएमएस ने एक बयान जारी कर कहा है, "ऐप्पल के अनुसार अवैध विषयवस्तु को जगह देने के कारण हमारे ऐप क़ुरान मजीद को चीनी ऐप स्टोर से हटा लिया गया है. हम चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन और संबंधित चीनी अधिकारियों से बात कर मसले का हल तलाश रहे हैं."
इस ऐप के वहाँ से डिलीट किए जाने को सबसे पहले 'एप्पल सेंसरशिप' नामक वेबसाइट ने नोटिस किया. ये वेबसाइट एप्पल के ऐप स्टोर पर मौज़ूद ऐप पर नज़र रखती है.