चीन में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, तेजी से फैल रहा वायरस का डेल्टा वेरिएंट
NDTV India
चीन में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है. चीन के बीजिंग समेत 15 शहरों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के कई मामले सामने आए हैं. महामारी की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए चीन में कई शहरों में कड़ी पाबंदियां लगा दी गई हैं.
चीन में कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है. चीन की राजधानी बीजिंग सहित 15 शहर संक्रमण के मामलों से जूझ रहे हैं. सरकारी मीडिया ने इसे दिसंबर 2019 में वुहान में वायरस के प्रकोप के बाद सबसे व्यापक घरेलू रोग संचार करार दिया है. ‘ग्लोबल टाइम्स' ने बताया कि कोविड-19 मामलों में नयी बढ़ोतरी पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत की राजधानी नानजिंग के एक हवाई अड्डे से शुरू हुई और पांच अन्य प्रांतों और बीजिंग नगरपालिका में फैल गई है.More Related News