चीन में 'अमीरों के दिखावे' पर फूटा लोगों का गुस्सा
BBC
चीन में लोगों की आय के बीच अंतर बड़ी दिक्कत बनने लगा है. कम कमाई वाले लोगों को अमीरों का दिखावा रास नहीं आता.
चीन में एक दिन के खाने के लिए क्या 650 युआन (क़रीब 7200 रूपये) पर्याप्त हैं? दूसरों की राय चाहे जो हो लेकिन हार्पर बाज़ार चाइना की पूर्व संपादक सु मांग के मुताबिक ये रकम पर्याप्त नहीं है. उनका रिएलिटी टीवी शो में दिया गया एक बयान चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक रिएलिटी शो जिसमें 15 सेलिब्रिटी को 21 दिनों के लिए साथ रहना था, उसमें मांग ने कहा, "हमें बेहतर भोजन की ज़रूरत है, मैं इतने कम स्तर वाला खाना नहीं खा सकती." इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखना शुरू किया कि उनके रोज़ के खाने का भत्ता 30 युआन से भी कम है. हालांकि सु मांग ने बाद में कहा कि उनके बयान को लेकर "ग़लतफहमी" हुई है. उनके मुताबिक 650 युआन शो में मौजूद पूरी टीम के लिए था. हालांकि लोग उनसे सहमत नहीं दिखे.More Related News