
चीन: मंगल ग्रह पर सफल लैंडिंग के बाद रोवर ने भेजी तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
ABP News
चीन ने मंगल ग्रह पर रोवर की सफल लैंडिंग के बाद बड़ी सफलता हासिल की है. वहां से उसे मंगल ग्रह की तस्वीर मिली है, जिसे चीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मंगल ग्रह पर चीनी रोवर जुरोंग की ऐतिहासिक और सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद वहां से मंगल ग्रह की पहली तस्वीर सामने आई है. चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को रोवर की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं. वहीं इस रोवर का नाम जुरोंग एक पौराणिक चीनी अग्नि देवता के नाम पर रखा गया है. इस रोवर ने मंगल मिशन पर किसी भी देश की तुलना में पहली बार सफल लैंडिंग करके इतिहास रच दिया है. इस तस्वीर में सोलर पैनल और एंटीना नजर आ रहे हैं. साथ ही तस्वीर में मंगल ग्रह की मिट्टी भी दिख रही है. जानकारी के मुताबिक रोवर ग्रह की सतह की मिट्टी और वायुमंडल का अध्ययन करेगा और किसी भी सतह के पानी और बर्फ सहित प्राचीन जीवन के संकेतों की भी तलाश करेगा. पिछले साल जुलाई में दक्षिणी चीनी द्वीप हैनान से पांच टन के अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया गया था, जिसे शक्तिशाली लॉन्ग मार्च 5 रॉकेट ने लॉन्च किया था.More Related News