'चीन भरोसे के लायक नहीं', US बोला- इसलिए भारत के साथ आए जापान, ऑस्ट्रेलिया
AajTak
चीन की भूमिका के अविश्वास के चलते ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका को साथ आना पड़ा और फिर इस तरह क्वाड मजबूत हुआ. रिपोर्ट में बताया गया है कि जापान ने इस क्षेत्री में चीन की बढ़ रही ताकत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी.
अमेरिका ने कहा है कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की भूमिका भरोसा करने लायक नहीं है. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका को इस क्षेत्र में एक साथ आना पड़ा. इन्हें Quad देश कहा जाता है. इसी प्रयास के तहत हिंद महासागर में फ्रांस की अगुवाई में सैन्य अभ्यास ला पोरस चला था. इस युद्धाभ्यास को लेकर चीन ने आपत्ति जाहिर की थी. (फाइल फोटो-AP) एक अमेरिकी कांग्रेस रिपोर्ट (CSR) में कहा गया है कि इस क्षेत्र में बीजिंग की भूमिका के अविश्वास के चलते ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका को साथ आना पड़ा और फिर इस तरह क्वाड मजबूत हुआ. रिपोर्ट में बताया गया है कि जापान ने इस क्षेत्री में चीन की बढ़ रही ताकत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. हालांकि इसे कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं माना जाता है.(फाइल फोटो-AP)More Related News