
चीन बता रहा धमाका तो पाकिस्तान हादसा, अपने 9 नागरिकों के मारे जाने से हैरान चीन
BBC
इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास ने कहा है, ''हम पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को आगाह करते हैं कि वे सतर्क रहें. स्थानीय सुरक्षा बलों के संपर्क में रहें और अपनी सुरक्षा को लेकर कोई कोताही ना बरतें. अगर ज़रूरी ना हो तो बाहर नहीं निकलें.''
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में एक 'बस हादसे' में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं जिनमें 9 चीनी नागरिक हैं. ये डासू बांध परियोजना पर काम कर रहे थे. चीन ने इस हादसे को बम धमाका बताया है जबकि पाकिस्तान ने इसे गैस लीकेज की वजह से हुआ धमाका कहा है. ये धमाका अपर कोहिस्तान ज़िले में हुआ है. डासू के असिस्टेंट कमिश्नर आसिम अब्बास ने बीबीसी से कहा है कि हादसे में मारे गए नौ चीनी नागिरक इंजीनियर थे, इसके अलावा पाकिस्तान की फ्रंटियर कोर के दो जवान और दो आम नागरिक मारे गए हैं. इस 'बम धमाके' में 27 लोग घायल भी हुए हैं, इनमें से अधिकतर चीनी नागरिक हैं. आसिम अब्बास के मुताबिक] 9 घायलों की हालत गंभीर है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बम धमाके के बाद बस खाई में गिर गई थी. पाकिस्तान में चीन के दूतावास ने एक बयान में बम धमाके में 9 चीनी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.More Related News