चीन बड़ी कंपनियों के मालिकों पर क्यों कस रहा है नकेल
BBC
चीन कुछ सबसे बड़ी कंपनियों के अरबपति मालिकों पर लगाम लगाने का अभियान चला रहा है.
बीते कुछ महीनों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन गुज़रा हो, जब चीनी अर्थव्यवस्था के किसी क्षेत्र को लेकर नई कार्रवाई की ख़बर न मिली हो.
सरकार कड़े नियम बना रही है और मौजूदा नियमों को और और सख्ती से लागू किया जा रहा है. इसकी वजह से देश की कई बड़ी कंपनियों पर नियंत्रण लगा है.
हाल के दिनों में चीन के इन घटनाक्रमों पर हम एक सिरीज़ कर रहे हैं, जिसके पहले भाग में हमने बताया था कि ये फ़ैसले राष्ट्रपति शी जिनपिंग की केंद्रीय नीति का हिस्सा हैं, जिसे "आम समृद्धि (कॉमन प्रॉस्पेरिटी)" का नाम दिया गया है.
चीन में यह मुहावरा कोई नया नहीं है. 1950 के दशक में पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना के संस्थापक माओत्से तुंग ने इसका इस्तेमाल किया था.
More Related News