
चीन प्राइवेट टेक कंपनियों पर क्यों कस रहा है शिकंजा?
BBC
डीडी कंपनी के ख़िलाफ़ जाँच इस बात का संकेत है कि चीन अपने शक्तिशाली प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर नियंत्रण करने की कोशिश में हैं और विदेशों में कंपनियों की लिस्टिंग से ख़ुश नहीं है.
चीन की सरकार ने "व्यक्तिगत जानकारी के जुटाने और उपयोग" के "गंभीर उल्लंघन" का हवाला देते हुए, देश की सबसे बड़ी कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी डीडी ग्लोबल की साइबर सुरक्षा समीक्षा के आदेश दिए हैं. साइबरस्पेस रेग्यूलेटर का यह निर्देश कंपनी के अमेरिका में आईपीओ लाने के कुछ दिनों बाद दिया गया है. अलीबाबा की सहायक एंट फाइनेंस को पिछले नवंबर में रिकॉर्ड-तोड़ आईपीओ को निलंबित करने के लिए मजबूर किया गया था. अब डीडी को जाँच के दायरे में लाया गया है. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि डीडी के ख़िलाफ़ जाँच इस बात का संकेत है कि चीन अपने शक्तिशाली प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर नियंत्रण करने की कोशिश में है और विदेशों में कंपनियों की लिस्टिंग से खुश नहीं है.More Related News