चीन: पहले रोक लगाई अब तीन बच्चे पैदा करने की क्यों मिली इजाज़त
BBC
चीन में तीन संतानें पैदा करने की अनुमति दे दी गई है लेकिन इससे क्या फ़ायदा होगा. पढ़िए
आबादी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले चीन ने अपनी जनसंख्या नियंत्रण नीति में बड़ा बदलाव किया है. चीन की जनसंख्या लगभग एक अरब 41 करोड़ है और यहां आबादी पर काबू रखने के लिए बेहद आक्रामक तरीक़े से प्रयास होता रहा है. चीन में लंबे समय तक एक बच्चे की नीति को सख्ती से लागू किया गया था. कई सालों बाद नीति बदल गई और लोगों को दो बच्चे पैदा करने की छूट दी गई. लेकिन, जन्म पर नियंत्रण की इस नीति में अब एक बड़ा बदलाव आया है. यह भी पढ़ें: यहां पर अविवाहितों की बढ़ रही है संख्या, लड़कियाँ नहीं चाहतीं बच्चेMore Related News