![चीन पर विकिपीडिया का आरोप: कंटेंट नियंत्रित कर हमारी नींव हिलाने की कोशिश](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/123C2/production/_120609647_gettyimages-1296469699.jpg)
चीन पर विकिपीडिया का आरोप: कंटेंट नियंत्रित कर हमारी नींव हिलाने की कोशिश
BBC
विकिपीडिया ने चीन पर अपने संस्थान में घुसपैठ का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही उसने वहां काम कर रहे अपने सात संपादकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. विकिपीडिया के अनुसार, उसने इसे लेकर लंबी जांच की है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.
इंटरनेट की फ़्री इनसाइक्लोपीडिया वेबसाइट विकिपीडिया में हाल में चीन से "घुसपैठ" हुई है. इसमें चीन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है.
विकिपीडिया की संचालक और अमेरिका की गैर-लाभकारी संस्था विकिमीडिया फ़ाउंडेशन ने ख़ुद ये जानकारी दी है.
विकिमीडिया फ़ाउंडेशन ने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि इस घुसपैठ से "विकिपीडिया की नींव" को ही ख़तरा पहुंचा है. इसलिए फाउंडेशन ने चीन के सात संपादकों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
विकिमीडिया के चीन के इन संपादकों ने फाउंडेशन पर "लोगों के एक छोटे समूह को बेकार में बदनाम करने" का आरोप लगाया है.
More Related News