![चीन ने हाफ़िज़ सईद के बेटे को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रस्ताव को बाधित किया](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/10/United_Nations_Security_Council_meeting-scaled.jpg)
चीन ने हाफ़िज़ सईद के बेटे को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रस्ताव को बाधित किया
The Wire
चीन ने पिछले दो दिनों में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलाह सईद और लश्कर सदस्य शाहिद महमूद को काली सूची में डालने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में बाधित किया. चीन ने वैश्विक संगठन में किसी आतंकवादी को प्रतिबंधित सूची में डालने के प्रयास को चार महीने के अंदर चौथी बार बाधित किया है.
संयुक्त राष्ट्र: चीन ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलाह सईद को काली सूची (Black List) में डालने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में बाधित किया.
दो दिन में चीन का यह इस तरह का दूसरा कदम है. चीन ने वैश्विक संगठन में किसी आतंकवादी को प्रतिबंधित सूची में डालने के प्रयास को चार महीने के अंदर चौथी बार बाधित किया है.
46 वर्षीय हाफिज तलाह सईद आतंकवादी समूह लश्कर का एक अहम नेता और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा है.
इस साल अप्रैल में उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था. बताया जा रहा है कि चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति’ के तहत प्रस्ताव को बाधित किया.