चीन ने हम पर क़ब्ज़ा किया तो तबाही मचेगी: ताइवान
BBC
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने कहा है कि ताइवान पर चीन का क़ब्ज़ा हो गया तो यह केवल उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे इलाक़े में तबाही मचाने के लिए काफ़ी होगा.
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने चीन की बढ़ती आक्रामकता पर अपने लोकतंत्र का बचाव करते हुए कहा है कि अगर चीन ने ताइवान को अपने नियंत्रण में ले लिया तो इसके विनाशकारी परिणाम होंगे.
साई इंग-वेन ने फ़ॉरेन अफ़ेयर्स में एक लेख लिखा है, उसी में ये बात कही है. हाल ही में चीन के 38 लड़ाकू विमान ताइवान के हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण करते हुए घुसे थे. मंगलवार को ताइवान के प्रधानमंत्री सु सेंग-चांग ने कहा था कि चीन की यह आक्रामकता क्षेत्रीय शांति के लिए ख़तरा है और ताइवान को सतर्क रहने की ज़रूरत है.
चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए ने अक्टूबर महीने के पहले चार दिनों में 150 के क़रीब प्लेन ताइवान के हवाई क्षेत्र में भेजे थे. चीन की मीडिया में इसे शक्ति के प्रदर्शन के तौर पर देखा गया है, लेकिन दुनिया भर की कई सरकारों ने इसे भय दिखाने और चीन की आक्रामकता के तौर पर लिया है.
फ़ॉरेन अफ़ेयर्स में साई इंग-वेन ने लिखा है, ''हम शांति चाहते हैं लेकिन हमारे लोकतंत्र और जीवन शैली को ख़तरा पहुँचा तो ताइवान आत्मरक्षा के लिए जो भी ज़रूरी समझेगा, करने के लिए तैयार है.''
ताइवान ने दुनिया भर के देशों से आग्रह किया है कि चीन के व्यापक ख़तरे को समझना होगा. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने कहा, ''दुनिया को समझने की ज़रूरत है कि ताइवान अगर चीन के हाथ में चला गया तो क्षेत्रीय शांति के लिए यह विनाशकारी होगा. यह लोकतांत्रिक साझेदारी के लिए भी विध्वंसकारी साबित होगा.''