चीन ने श्रीलंका के सरकारी बैंक को किया ब्लैकलिस्ट- प्रेस रिव्यू
BBC
चीन और श्रीलंका के बीच तनाव बढ़ गया है. जानिए पूरा मामला.
चीन ने श्रीलंका में जैविक खाद का एक ऑर्डर रद्द होने के बाद श्रीलंका के एक बैंक को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' के मुताबिक चीन ने जैविक खाद के एक ऑर्डर के संबंध में "दुर्भावनापूर्ण" लेटर ऑफ क्रेडिट "डिफ़ॉल्ट" का हवाला देते हुए श्रीलंका के एक शीर्ष सरकारी बैंक को ब्लैकलिस्ट कर दिया.
श्रीलंका ने हाल ही में चीन की एक कंपनी को जैविक खाद का ऑर्डर दिया था लेकिन खाद के दूषित पाए जाने पर श्रीलंकाई अधिकारियों ने चीन से आई खेप को वापस कर दिया. वहीं, लेटर ऑफ़ क्रेडिट देने वाले बैंक ने कंपनी को भुगतान करने से मना कर दिया था.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि इस "डिफॉल्ट" के कारण श्रीलंका के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार में चीन के उद्योगों को ''बड़ा नुक़सान'' हुआ है.
चीन के इस फ़ैसले को लेकर श्रीलंका स्थित चीनी दूतावास के एक ट्वीटर के जवाब में श्रीलंका पीपल्स बैंक ने कहा कि वह केवल अदालत के आदेश का पालन कर रहा था. इस आदेश में बैंक को चीनी कंपनी को भुगतान करने से रोका गया था.