चीन ने म्यांमार में तख्तापलट का समर्थन करने के आरोपों को नकारा,प्रदर्शनों के बाद आया बयान
NDTV India
हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के मुताबिक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने यांगून में चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने चीन से सेना (जुंटा) का समर्थन करना बंद करने को कहा था.
चीन ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट (China coup in Myanmar) का समर्थन करने के आरोपों से इनकार किया है. म्यांमार में लोकतंत्र समर्थकों द्वारा यांगून में चीनी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद चीन सरकार की ओर से यह बयान आया है.More Related News