![चीन ने बताई वीगर मुसलमानों की आबादी, पश्चिमी देशों के दावों को किया ख़ारिज](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/182F4/production/_120706099_gettyimages-1044982570.jpg)
चीन ने बताई वीगर मुसलमानों की आबादी, पश्चिमी देशों के दावों को किया ख़ारिज
BBC
चीन ने वीगर मुसलमानों पर अत्याचार के लगातार लगते आरोपों के बीच उनकी जनसंख्या से जुड़ा श्वेत पत्र जारी किया है.
चीन ने रविवार को शिनजियांग प्रांत में जनसंख्या के आँकड़ों को लेकर श्वेत पत्र पेश किया.
देश की सातवीं राष्ट्रीय जनगणना का हवाला देते हुए इस श्वेत पत्र में कहा गया है कि इस क्षेत्र में जातीय अल्पसंख्यकों की आबादी काफ़ी बढ़ी है.
शिनजियांग वही प्रांत है जहाँ चीन पर वीगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं. अमेरिका समेत कई पश्चिमी राष्ट्र चीन पर ऐसे आरोप लगा चुके हैं.
ऐसा कहा जाता रहा है कि चीन वहां पर वीगर मुसलमानों के लिए 'डिटेंशन कैंप' चला रहा है और कुछ की पुष्टि बीबीसी की रिपोर्टों में भी हुई है.
चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने इस श्वेत पत्र के हवाले से पश्चिमी देशों के 'नरसंहार' के दावों को ख़ारिज किया है.
More Related News