![चीन ने फिर जाहिर किए अपने नापाक मंसूबे, लगातार दूसरे दिन ताइवान की ओर भेजे लड़ाकू विमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/f9320c480cd47ba21d473b21296b4681_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चीन ने फिर जाहिर किए अपने नापाक मंसूबे, लगातार दूसरे दिन ताइवान की ओर भेजे लड़ाकू विमान
ABP News
चीन ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन ताइवान की ओर 39 लड़ाकू विमान भेजे हैं. इस से पहले चीन ने शुक्रवार को भी ताइवान के दक्षिणी इलाके में 38 विमान भेजे थे.
चीन ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को जाहिर करते हुए शनिवार को लगातार दूसरे दिन ताइवान की ओर 39 लड़ाकू विमान भेजे. चीन का ये शक्ति प्रदर्शन उसकी विस्तारवादी नीति का हिस्सा है जिसके तहत वो दुनिया में अपनी धीरे धीरे अपनी पैठ बढ़ाने का सोच रहा है. पिछले दो दिन में ये ताइवान की ओर चीन का दूसरा शक्ति प्रदर्शन है. इस से पहले चीन ने शुक्रवार को भी ताइवान के दक्षिणी इलाके में 38 विमान भेजे थे. बता दें कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने शुक्रवार को अपने शासन की 72वीं वर्षगांठ मनाई. इस मौके पर उसने ये शक्ति प्रदर्शन किया था.
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि, "ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र में सुबह और रात में दो बार में चीन के 39 विमानों ने प्रवेश किया." रक्षा मंत्रालय ने साथ ही बताया कि, "शनिवार को दिन में 20 और रात को 19 लड़ाकू विमानों ने ताइवान की ओर उड़ान भरी. इन विमानों में अधिकतर जे-17 और एयू-30 लड़ाकू विमान थे." बता दें कि चीन लंबे समय से ताइवान पर अपना दावा करता आ रहा है और पिछले एक साल से अधिक समय से ताइवान के दक्षिण क्षेत्र में लगातार अपने सैन्य विमान भेजता आ रहा है.