चीन ने फिर कहा, तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में 'सबको साथ लेकर' सरकार बनाए
BBC
चीन के विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि चीन किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले नई सरकार के बनने का इंतज़ार करेगा.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी चाइना न्यूज़ सर्विस (सीएनएस) के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्रालय ने तालिबान से एक समावेशी सरकार बनाने और 'आतंकवादी संगठनों' से नाता तोड़ने के अपने अनुरोध को फिर से दोहराया है. चीन ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापित करने और पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में मदद का भी प्रस्ताव रखा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वैंग वेनबिन बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो तालिबान के नेतृत्व में बनने वाली सरकार को मान्यता देंगे, जिसकी घोषणा तीन सितंबर को की जाएगी. चीन के विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि चीन किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले नई सरकार के बनने का इंतज़ार करेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, "चीन उम्मीद करता है कि अफ़ग़ानिस्तान के सभी पक्ष वहाँ के लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदों के मुताबिक फ़ैसले करेंगे. एक खुला और सबको साथ लेकर चलने वाला राजनीतिक ढाँचा तैयार करेंगे, उदार और स्थिर आंतरिक और बाहरी नातियों का पालन करेंगे और सभी तरह के आतंकवादी संगठनों से रिश्ते तोड़ लेंगे और दूसरे देशों के साथ मित्रता के साथ रहेंगे, ख़ासतौर पर पड़ोसी देशों के साथ." "चीन अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के प्रति दोस्ताना नीतियाँ जारी रखेगा, उनकी संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करेगा, अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा, और अफ़ग़ानिस्तान में शीघ्र शांति और पुनर्निर्माण के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक़ काम करता रहेगा."More Related News