चीन ने दो साल से लगा कोविड वीज़ा प्रतिबंध हटाया, भारतीय पेशेवरों को देगा वीज़ा
The Wire
भारत स्थित चीनी दूतावास ने दो साल से अधिक समय के बाद कोविड-19 वीज़ा नीति में बदलाव किया है, जिसके तहत सभी क्षेत्रों में दोबारा काम शुरू करने के लिए चीन लौटने के इच्छुक विदेशी नागरिकों और उनके परिजनों से वीज़ा आवेदन लिए जाएंगे. पर्यटन और निजी उद्देश्यों के लिए यह सेवा अब भी निलंबित रहेगी.
बीजिंग: चीन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लगाए गए सख्त वीजा प्रतिबंधों के चलते दो साल से अधिक समय से भारत में फंसे भारतीय पेशेवरों और उनके परिजनों को वीजा जारी करने की योजना का ऐलान किया है.
इसके अलावा, चीन सरकार चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे उन हजारों भारतीय छात्रों के आवेदनों का भी निपटारा कर रही है, जिन्होंने पढ़ाई के लिए अपने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में लौटने की इच्छा जताई है.
सोमवार को भारत स्थित चीनी दूतावास ने दो साल से अधिक समय के बाद अपनी कोविड-19 वीजा नीति में सुधार किया, जिसके तहत सभी क्षेत्रों में काम दोबारा शुरू करने के लिए चीन लौटने के इच्छुक विदेशी नागरिकों और उनके परिजनों से वीजा आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.
दूतावास ने निर्दिष्ट किया है कि ‘परिजनों’ से आशय पति/पत्नी, माता-पिता. पति/पत्नी के माता-पिता, बच्चे, बच्चों के पति-पत्नी, भाई-बहन, दादा-दादी और उन पेशेवरों के पोते-पोती हैं जो चीन में काम कर रहे हैं.