
चीन ने दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन COP26 पर कहा- ‘खाली नारों’ से कुछ नहीं होगा
BBC
संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण सम्मेलन COP26 के बहाने चीन ने अमेरिका की भी निंदा की है और कहा है कि वो पहले अपने किए गए काम को देखे.
चीन ने जलवायु परिवर्तन को लेकर कहा है कि इस वैश्विक समस्या से निपटने के लिए 'खाली नारों' और किसी बड़े दल से अधिक कुछ करने की ज़रूरत है. यह बात संयुक्त राष्ट्र में चीन के वरिष्ठ दूत चांग चिन ने कही है.
यह बात उन्होंने ऐसे समय पर बोली है जब ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण कार्यक्रम COP26 चल रहा है उसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शिरकत नहीं की है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थाई प्रतिनिधि ने ट्विटर पर लिखा है, "जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए दृढ़ संकल्प और निरंतर कार्रवाई की ज़रूरत है न कि ख़ाली नारों, अपरिवर्तनाकारी नीतियों, लग्ज़री गाड़ियों के क़ाफ़िले और भीड़ भाड़ वाले दलों की. इसके साथ ही यह भी ज़रूरी है कि ग़ैर-ज़िम्मेदाराना तरीके से लोगों को संक्रमित होने न देना."
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग व्यक्तिगत रूप से COP26 में नहीं शामिल हुए हैं लेकिन सोमवार को उनका लिखा बयान पढ़ा गया.