चीन ने तिब्बत मुद्दे पर भेजा नाराज़गी भरा पत्र, भारतीय सांसदों ने दिया जवाब
BBC
चीनी दूतावास ने तिब्बत मुद्दे पर भारतीय सांसदों को एक नाराज़गी भरा पत्र भेजा है जिसके बाद भारतीय सांसद सुजीत कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
चीनी दूतावास ने तिब्बत से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होने पर भारतीय सांसदों को एक नाराज़गी भरा पत्र भेजा है.
चीन ने इस पत्र में तिब्बत को अपना अविभाज्य अंग बताते हुए तिब्बत की निर्वासित सरकार को एक अवैध संगठन बताया है.
इस कार्यक्रम में शामिल रहे बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने चीन के इस कदम की कड़ी निंदा की है.
सांसद सुजीत कुमार ने ट्विटर पर लिखा है, "भारत स्थित चीनी दूतावास से भेजे गए इन पत्रों की निंदा की जानी चाहिए."
More Related News