
चीन ने ताइवान को ताक़त का ज़ोर दिखाने के लिए भेजे 19 लड़ाकू विमान
BBC
ग्यारह देशों के पैसिफिक ट्रेड ग्रुप में सदस्यता के आवेदन की ताइवान की घोषणा के बाद चीन ने गुरुवार को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए उसकी तरफ़ 19 लड़ाकू विमान भेजे.
ग्यारह देशों के पैसिफिक ट्रेड ग्रुप में सदस्यता के आवेदन की ताइवान की घोषणा के बाद चीन ने गुरुवार को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए उसकी तरफ़ 19 लड़ाकू विमान भेजे. चीन ने भी पैसिफिक ट्रेड ग्रुप की सदस्यता के लिए आवेदन कर रखा है.
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि चीन के विमानों के जवाब में उन्होंने अपनी एयर पैट्रोल फोर्स को तैनात किया जिन्होंने चीनी विमानों का पीछा किया. चीनी लड़ाकू विमानों के बेड़े में 12 जे-16 और दो जे-11 विमान थे.
साथ ही चीनी बेड़े में कुछ बम वर्षक विमान और एक पनडुब्बी विध्वंसक विमान भी था. पिछले साल भर से चीन ने लगभग रोज़ ही ताइवान की तरफ़ लड़ाकू विमान भेजे हैं.