
चीन ने ‘क्वाड’ को ‘खास गिरोह’ बताया, बांग्लादेश को चेताने के फैसले का बचाव किया
NDTV India
चीन (China) ने बुधवार को आरोप लगाया कि ‘क्वाड’ (Quad) बीजिंग के खिलाफ एक ‘‘खास गुटबंदी’’ है. वहीं, अमेरिकी नेतृत्व वाले ‘क्वाड’ समूह से जुड़ने के खिलाफ बांगलादेश (Bangladesh) में चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने का बचाव करते हुए कहा कि राजदूत ने इस मुद्दे पर देश के सामने अपना ‘‘रुख’’ स्पष्ट किया है.
चीन (China) ने बुधवार को आरोप लगाया कि ‘क्वाड' (Quad) बीजिंग के खिलाफ एक ‘‘खास गुटबंदी'' है. वहीं, अमेरिकी नेतृत्व वाले ‘क्वाड' समूह से जुड़ने के खिलाफ बांगलादेश (Bangladesh) में चीनी राजदूत के ढाका को चेतावनी देने का बचाव करते हुए कहा कि राजदूत ने इस मुद्दे पर देश के सामने अपना ‘‘रुख'' स्पष्ट किया है. ढाका में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने चार देशों के समूह ‘क्वाड' से जुड़ने के खिलाफ बांग्लादेश को आगाह करते हुए कहा कि बीजिंग विरोधी गुट में ढाका की भागीदारी से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचेगा.More Related News