
चीन ने किया पश्चिमी देशों पर ‘पलटवार’
BBC
ब्रसेल्स में नेटो नेताओं की बैठक में चीन को ख़तरा बताए जाने के बाद, चीन ने नेटो पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है.
ब्रसेल्स में नेटो नेताओं की बैठक में चीन को ख़तरा बताए जाने के बाद, चीन ने नेटो पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है. नेटो नेताओं ने चीन को एक 'व्यवस्थागत चुनौती' बताया था. नेटो ने कहा था कि चीन का परमाणु हथियार बढ़ाने समेत सभी काम 'नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था' के लिए ख़तरा हैं. यह पहली बार था, जब नेटो ने चीन को अपने एजेंडे के केंद्र में रखा था. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: प्रज्ञा सिंह वीडियो एडिटिंग: देबलिन रॉयMore Related News