चीन ने किया चमत्कार, गरीबी के खिलाफ 'जंग' में पूरी जीत हासिल की : राष्ट्रपति चिनफिंग
NDTV India
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रह रहे सभी गरीब लोगों को गरीबी से बाहर निकाल लिया गया है और इसी के साथ, चीन ने 2030 की तय समयसीमा से 10 साल पहले ही गरीबी उन्मूलन पर संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य हासिल कर लिया है.
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (President Xi Jinping) ने गुरुवार को घोषणा की कि चीन ने पिछले चार दशक में 77 करोड़ से अधिक लोगों का आर्थिक स्तर सुधारकर गरीबी के खिलाफ लड़ाई (Victory against poverty) में ‘‘पूरी तरह से जीत'' हासिल कर ली है.उन्होंने कहा कि यह देश द्वारा किया गया एक ‘‘चमत्कार'' है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा.शी ने गरीबी उन्मूलन में देश की उपलब्धि पर यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषणा की कि दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश से गरीबी का पूरी तरह उन्मूलन हो गया है.चीन की जनसंख्या करीब 1.4 अरब है.More Related News