चीन ने अमेरिका से कहा- लोकतंत्र कोकाकोला नहीं है कि हर जगह एक स्वाद होगा
BBC
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिकी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जमकर सुनाई. वांग यी ने कहा कि दुनिया में कोई एक प्रभुत्व नहीं रह सकता.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि अमेरिका को चीन के अपना विकल्प ख़ुद चुनने के फ़ैसले का सम्मान करना चाहिए. शुक्रवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने विदेशी मामलों के लिए अमेरिकी काउंसिल के अध्यक्ष रिचर्ड हास से वीडियो लिंक के ज़रिए दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्तों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. इस बैठक में अमेरिका से क़रीब और पाँच सौ प्रतिनिधि शामिल हुए. वांग यी ने कहा कि चीन और अमेरिका के आपसी रिश्तों का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि क्या अमेरिका चीन के शांतिपूर्ण विकास को स्वीकार कर सकता है और क्या वो चीनी नागरिकों के इस अधिकार का सम्मान करता है कि उन्हें भी बेहतर जीवन जीने का अधिकार है. चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार उन्होंने कहा कि लोकतंत्र कोई कोकाकोला नहीं है कि दुनिया के हर कोने में समान स्वाद का वादा किया जा सके. उन्होंने कहा कि चीन ने ख़ुद अपने लिए जो रास्ता चुना है, अमेरिका को उसका सम्मान करना चाहिए.More Related News