![चीन ने अमेरिका पर कसा तंज, अफ़ग़ानिस्तान की वियतनाम से तुलना](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/B186/production/_119964454_hi069462337.jpg)
चीन ने अमेरिका पर कसा तंज, अफ़ग़ानिस्तान की वियतनाम से तुलना
BBC
काबुल एयरपोर्ट पर बने हालात के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को कई हलकों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के दाखिल होने के बाद शहर छोड़ने को लेकर जिस तरह की अफ़रा-तफ़री का मौहाल बना, उसकी तस्वीरें दुनिया भर में देखी गईं. काबुल एयरपोर्ट पर बने हालात के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को कई हलकों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इन सब के बीच अब चीन ने वियतनाम युद्ध की तस्वीरों के जरिए अमेरिका पर निशाना साधा है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मंगलवार की दोपहर दो ट्वीट किए, जिनका इशारा अमेरिका को उसकी नाकामी की याद दिलाने की तरफ़ था. हाल के दिनों में चीन ने शिनजियांग, मानवाधिकार और कुछ दूसरे मुद्दों पर कभी इशारों में तो कभी साफ़ लफ़्जों में अमेरिकी आलोचनाओं का कुछ इसी तरह से जवाब दिया है.More Related News