
चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- हमसे कॉम्पिटिशन पड़ेगा भारी, पैदा हो सकता है टकराव
ABP News
चीन ने अमेरिका को सीधे तौर पर चेतावनी दी है. चीन ने अमेरिका से कहा है कि उसके साथ 'भयंकर प्रतिस्पर्धा' की वजह से पूर्ण टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है.
चीन ने अमेरिका को सीधे तौर पर चेतावनी दी है. चीन ने अमेरिका से कहा है कि उसके साथ 'भयंकर प्रतिस्पर्धा' की वजह से पूर्ण टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है. चीनी प्रशासन ने पहले कहा था कि वह अमेरिका के ताइवान को हथियार बेचने पर कोई ना कोई कदम जरूर उठाएगा. उसने अमेरिकी कंपनियों लॉकहीड मार्टिन और रेथियॉन टेक्नोलॉजीज पर प्रतिबंध लगाए हैं.
चीन ने कहा कि ताइवान के साथ हथियारों के सौदे ने देश के सुरक्षा हितों और द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर कर दिया है. दोनों कंपनियों ने ताइवान को सात फरवरी को 100 मिलियन डॉलर के हथियारों की बिक्री का ऐलान किया. इसलिए चीन ने जवाबी कार्रवाई के रूप में ये कदम उठाया है. ताइवान पर चीन लगातार अपना दावा करता रहा है.