
चीन ने अफ़ग़ानिस्तान पर अमेरिका को दी नसीहत, कहा- दुनिया तालिबान की मदद करे
BBC
चीन ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पूरी तरह बदल गई है और ऐसे में 'सभी पक्षों' का तालिबान से संपर्क करना और उसे 'सक्रिय रूप से राह दिखाना' आवश्यक हो गया है.
चीन ने कहा है कि सभी देशों ख़ासकर अमेरिका को तालिबान से संपर्क करना चाहिए और सक्रिय होकर उसे राह दिखानी चाहिए. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इस बारे में अमेरिकी एंटनी ब्लिंकन से फ़ोन पर बात की. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पूरी तरह बदल गई है और ऐसे में 'सभी पक्षों' का तालिबान से संपर्क करना और उसे 'सक्रिय रूप से राह दिखाना' आवश्यक हो गया है. चीन ने एक बार फिर कहा कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी ने अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवादी संगठनों को दोबारा उभरने का मौक़ा दे दिया है.More Related News