![चीन जिससे चिढ़ता है वही बात पीएम मोदी ने शी जिनपिंग के सामने कही- प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/B3C2/production/_120581064_b20fa156-805c-4bcb-b425-68b1756e21c5.jpg)
चीन जिससे चिढ़ता है वही बात पीएम मोदी ने शी जिनपिंग के सामने कही- प्रेस रिव्यू
BBC
ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने वही बात ज़ोर देकर उठाई जिससे चीन चिढ़ जाता है. पढ़िए आज के अख़बारों में छपी अहम ख़बरें.
पिछले हफ़्ते ब्रिक्स समिट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने वो बात कह दी जिससे चीन काफ़ी चिढ़ता है.
पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति के सामने कहा कि कोविड महामारी की उत्पति की पारदर्शी जाँच होनी चाहिए. चीन इस मांग को लेकर काफ़ी सख़्त और संवेदनशील रहा है.
दुनिया का एक धड़ा चीन पर कोविड महामारी को लेकर शक करता है. अमेरिका और ब्रिटेन में कई लोग कहते हैं कि कोरोना वायरस जानबूझकर चीनी लैब में पैदा किया गया था.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो कोरोना वायरस को चीनी वायरस कहते थे.
चीनी राष्ट्रपति के सामने भारतीय प्रधानमंत्री की इस मांग को अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिन्दू' ने प्रमुखता से जगह दी है. इसी हफ़्ते एक बार फिर से पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग शंघाई कोओपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन समिट में वर्चुअली मिलने जा रहे हैं.