चीन, चमगादड़ और वुहान लैब, कहां से आया कोरोना? - दुनिया जहान
BBC
18 महीने बीत जाने के बावजूद अब तक पता नहीं चल पाया है कि बेहद ख़तरनाक कोरोना वायरस इस मार्केट तक आख़िर पहुंचा कैसे.
चीन के वुहान शहर का सी-फ़ूड मार्केट. कोविड-19 के कई सारे शुरुआती मामले इसी जगह सामने आए थे. मगर 18 महीने बीत जाने के बावजूद अब तक पता नहीं चल पाया है कि बेहद ख़तरनाक कोरोना वायरस इस मार्केट तक आख़िर पहुंचा कैसे. शुरू में वैज्ञानिकों ने कहा कि ये वायरस प्राकृतिक ढंग से किसी जानवर के ज़रिये इंसानों तक पहुंचा. कुछ ने ऐसा भी कहा कि ये इस सी-फ़ूड मार्केट से कुछ मील दूर वुहान की उस लैब सै लीक हुआ, जहां पर कई तरह के वायरसों की जांच होती है. लेकिन इस दावे को अफ़वाह कहकर ख़ारिज कर दिया गया. इस हफ़्ते हम पड़ताल कर रहे हैं कि क्या ऐसा हो सकता है कि कोरोना वायरस लैब से लीक हुआ हो? (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News