चीन क्या भारत की इस राह में मुश्किलें डाल सकता है?- दुनिया जहान
BBC
दुनिया जहान में इस सप्ताह सवाल ये कि क्या भविष्य की अपनी बढ़ती ज़रूरतें पूरी करने के लिए हमारे पास भरपूर मात्रा में लीथियम है?
बीते एक साल में लीथियम की क़ीमतों में चार गुना से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वजह ये कि लकड़ी से भी हल्की इस धातु के बिना इलेक्ट्रिक कारें नहीं बनाई जा सकतीं.
ऐसी कारें ख़ास लीथियम बैटरी से चलती हैं जिन्हें बार-बार चार्ज किया जा सकता है. लेकिन चिंता का विषय ये भी है कि दुनिया में लीथियम के भंडार सीमित हैं.
2021 में इंवेस्टमेंट बैंक यूबीएस ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक़ लीथियम के मौजूदा भंडार 2025 तक ख़त्म हो सकते हैं.
तो दुनिया जहान में इस सप्ताह सवाल ये कि क्या भविष्य की अपनी बढ़ती ज़रूरतें पूरी करने के लिए हमारे पास भरपूर मात्रा में लीथियम है?
प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा
More Related News