चीन क्या नए ‘मिसाइल साइलो’ बना रहा है जिससे अमेरिका चिंतित है
BBC
अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन अपने पश्चिमी प्रांत के रेगिस्तानी इलाक़े में सौ से अधिक मिसाइल साइलोज़ (मिसाइल रखने के ठिकाने) बना रहा है.
अमेरिका ने कहा है कि चीन का परमाणु हथियारों का ज़ख़ीरा बढ़ाना चिंता का विषय है और चीन को इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत करनी चाहिए. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार को कहा है कि 'चीन को असंतुलित करने वाली हथियार प्रतिस्पर्धा का व्यवहारिक हल निकालने के लिए अमेरिका से बात करनी चाहिए.' अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन अपने पश्चिमी प्रांत के रेगिस्तानी इलाक़े में सौ से अधिक मिसाइल साइलोज़ (मिसाइल रखने के ठिकाने) बना रहा है. इसी पर पूछे गए सवाल पर नेड प्राइस ने कहा कि चीन के लिए अपने हथियारों के ज़ख़ीरे को छिपाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि चीन अपनी दशकों पुरानी न्यूनतम प्रतिरोध की परमाणु नीति से अलग रास्ता अपना रहा है.More Related News