![चीन को 'बुरा बताना' बंद करें, बेहद गुमराह मानसिकता को बदलें : अमेरिका से बोला चीन](https://c.ndtvimg.com/2019-12/d9saa0ag_us-china-flag-reuters_625x300_30_December_19.jpg)
चीन को 'बुरा बताना' बंद करें, बेहद गुमराह मानसिकता को बदलें : अमेरिका से बोला चीन
NDTV India
चीन के उप विदेशमंत्री शी फेंग के हवाले से इस बयान में कहा गया है, हम संयुक्त राज्य अमेरिका से अपनी अत्यधिक गुमराह करने वाली मानसिकता और खतरनाक नीति को बदलने का आग्रह करते हैं.उन्होंने ये भी कहा है कि वाशिंगटन चीन की दुश्मन के रूप में कल्पना करता है.
बीजिंग (Beijing) ने अमेरिका से आग्रह किया कि वह सोमवार से होने जा रही उप विदेशमंत्री वेंडी शेरमेन के साथ बातचीत के दौरान चीन को बुरा बताना बंद करे. वेंडी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के अहम अधिकारी हैं. शेरमन रविवार को तियानजिन शहर पहुंचे. साइबर सुरक्षा से लेकर मानवाधिकार के कई मुद्दों को लेकर दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच उनकी ये यात्रा काफी अहम है.More Related News