
'चीन को धमकी देने वाला युग सदा के लिए जा चुका', माओत्से तुंग स्टाइल में जैकेट पहन बोले शी चिनफिंग
NDTV India
1921 की गर्मियों में माओ और शंघाई में मार्क्सवादी-लेनिनवादी विचारकों के एक समूह ने उस पार्टी की स्थापना की जो तब से दुनिया के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक संगठनों में से एक बन गई है. अब सीपीसी के 9.5 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं.
चीन (China) की सत्ताधारी पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने गुरुवार को पार्टी के शताब्दी समारोह में देश के अपमानित उपनिवेश से महान शक्ति बनने की अपरिवर्तनीय यात्रा की सराहना की. इस मौके पर अपने देश के देशभक्तों और प्रतिद्वंद्वियों को याद दिलाने के लिए उन्होंने इतिहास की गहराई तक पहुंचने वाले भाषण दिए और देशभक्तों के बलिदान को याद किया.More Related News