चीन को चित करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया का नया दाँव कितना कारगर?
BBC
अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकस समझौता हुआ है, जिसके तहत रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के लिए परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियाँ मिलेंगी. ऑकस में ऐसा क्या है जो क्वॉड में नहीं था?
हफ़्ते भर पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फ़ोन पर बात की और कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रखनी चाहिए.
दोनों नेताओं के बीच ये बातचीत सात महीने बाद हुई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस क़दम को दोनों देशों के बीच ख़राब होते रिश्ते को पटरी पर लाने की कोशिश के तौर पर देखा गया.
उस बातचीत के एक सप्ताह बाद ही अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने एक साथ बेहद महत्वपूर्ण रक्षा समझौता किया है. इस करार के तहत रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के लिए परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों का निर्माण करने की बात कही गई है.
जानकार मानते हैं कि हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती ताक़त और सैन्य मौजूदगी को लेकर अमेरिका चिंतित हैं. इस वजह से अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने ये करार किया है.