चीन को उम्मीद, 'अफगानिस्तान में प्रतिबद्धताओं को ईमानदारी से निभाएगा तालिबान, आतंकी संगठनों से नहीं रखेगा रिश्ता'
NDTV India
संयुक्त राष्ट्र (UN)में चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि गेंग ने बैठक में कहा, अफगानिस्तान को आतंकवादियों के लिए फिर से पनाहगाह नहीं बनना चाहिए. अफगानिस्तान में भविष्य के किसी भी राजनीतिक समाधान के लिए यह एक शर्त है. हम उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरी ईमानदारी से निभाएगा और आतंकवादी संगठनों से संबंध नहीं रखेगा.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban)के एक 'खुली और समावेशी' इस्लामी सरकार बनाने और सत्ता का सुचारू हस्तांतरण सुनिश्चित करने की उम्मीद जताने के बाद चीन (China) ने अफगान चरमपंथी संगठन को देश के एक बार फिर से आतंकवादियों के लिए 'पनाहगाह' बनने को लेकर आगाह किया है.संयुक्त राष्ट्र (UN)में चीन के उप स्थायी प्रतिनिधि गेंग शुआंग ने सोमवार को अफगानिस्तान में स्थिति पर सुरक्षा परिषद की आपात बैठक के दौरान यह टिप्पणी की. गेंग ने भारत की अध्यक्षता के तहत हुई बैठक में कहा, 'अफगानिस्तान को आतंकवादियों के लिए फिर से पनाहगाह नहीं बनना चाहिए. अफगानिस्तान में भविष्य के किसी भी राजनीतिक समाधान के लिए यह एक शर्त है. हम उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरी ईमानदारी से निभाएगा और आतंकवादी संगठनों से संबंध नहीं रखेगा.'More Related News