![चीन को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से मिली बधाई, जानें क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/2b2bbbb5b71ac4e12c7897a537bb08b7_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चीन को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से मिली बधाई, जानें क्या है पूरा मामला
ABP News
चीन के अंतरिक्ष यान तियानझोउ-2 को गुरुवार सुबह रवाना होना था लेकिन वेबसाइट पर इस मानव मिशन की देरी की सूचना दी गई. यह भी नहीं बताया गया है कि इस यान को अब कब रवाना किया जाएगा.
चीन ने अपने नए अंतरिक्ष केंद्र के निर्माण के लिए सामान की आपूर्ति करने हेतु मिशन भेजने की योजना गुरुवार को अज्ञात तकनीकी कारणों की वजह से स्थगित कर दी. हालांकि, मंगल पर चीन के पहुंचे रोवर से तस्वीर प्राप्त होने पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने उसे बधाई दी है. बता दें कि चीन और अमेरिका के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बीच छिटपुट ही संपर्क होता है. चीन के अंतरिक्ष यान तियानझोउ-2 को गुरुवार सुबह रवाना होना था लेकिन वेबसाइट पर इस मानव मिशन की देरी की सूचना दी गई. यह भी नहीं बताया गया है कि इस यान को अब कब रवाना किया जाएगा.More Related News