चीन के 18 प्रांतों में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के प्रसार ने बढ़ाई चिंता, 10 दिनों में आए 100 मामले
NDTV India
बीजिंग में रविवार को दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एक बिना लक्षण वाला मरीज भी सामने आया. तीनों ही लोग एक ही परिवार के हैं और हाल ही में हुनान प्रांत के झांगजियाजी की यात्रा से लौटे हैं जहां हाल में संक्रमण का प्रकोप देखा गया है.
चीन के 18 प्रातों में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के प्रसार और रविवार को राजधानी बीजिंग में सामने आये नए मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के कम से कम 18 प्रांतों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 300 घरेलू मामले सामने आये हैं, जिसने एक बार फिर कोविड-19 को लेकर चुनौती खड़ी दी है. इससे पहले चीन ने महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद संक्रमण के प्रसार की रोकथाम की थी. इसके मुताबिक, हाल के दिनों में 18 प्रांतों के 27 शहरों में संक्रमण के 300 से अधिक नए मामले दर्ज किये गये हैं ,जिनमें बीजिंग, जिआंगसू और सिचुआन भी शामिल हैं.More Related News