![चीन के साथ LAC पर तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का बयान, सेना के तीनों अंगों के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/b566f334b7dbe8525facb13a5387bbe5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चीन के साथ LAC पर तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का बयान, सेना के तीनों अंगों के लिए कही ये बात
ABP News
General MM Naravane: एलएसी पर चीन से चले रहे तनाव और देश में सशस्त्र सेनाओं के एकीकरण और ज्वाइंट थियेटर कमान को बनाने की जद्दोजहद के बीच थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का अहम बयान आया है.
General MM Naravane: लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन से चले रहे तनाव और देश में सशस्त्र सेनाओं के एकीकरण और ज्वाइंट थियेटर कमान को बनाने की जद्दोजहद के बीच थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का अहम बयान आया है. थलेसना प्रमुख के मुताबिक, सेना का कोई एक अकेला अंग आधुनिक-युद्ध नहीं जीत सकता है, इसलिए सेना के तीनों अंग यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना को अपने संबंधों को लगातार मजबूत करने की जरुरत है.
सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे शुक्रवार को पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की पासिंग ऑउट परेड में जैंटलमैन कैडेट ऑफिसर्स को संबोधित कर रहे थे. एनडीए में सेना के तीनों अंगों के कैडेट ट्रेनिंग लेते हैं. एनडीए से तीन साल का कोर्स पूरा करने के बाद ये सभी जैंटलमैन कैडेट अब अपनी-अपनी सर्विस-एकेडमी में चले जाएंगे (जो उन्होनें चुनी हैं). इसके बाद इन्हें अपनी-अपनी सर्विस में यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना में एक साल की ट्रेनिंग और पूरी करनी है. फिर अपनी-अपनी सर्विस में कमीशन हो जाएंगे.