
चीन के साथ हुई 12वें दौर की सैन्य वार्ता पर सेना का बयान, कहा- बचे मुद्दों को जल्द हल करने पर सहमत हुए
ABP News
चीन के साथ हुई सैन्य वार्ता पर सेना ने कहा कि दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और व्यवस्थाओं के मुताबिक बचे हुए मुद्दों के त्वरित समाधान पर सहमत हुए. दोनों पक्षों ने माना कि बातचीत रचनात्मक थी.
India China News: भारत और चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता पर सेना का बयान आया है. सेना ने कहा कि इस बैठक के दौरान भारत और चीन मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार शेष मुद्दों को जल्दी हल करने और बातचीत की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए. सेना ने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि वे पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रभावी प्रयास जारी रखेंगे और संयुक्त रूप से शांति बनाए रखेंगे. सेना ने कहा कि सैनिकों की वापसी से संबंधित बचे हुए मुद्दों के समाधान के लिये स्पष्ट और गहन बातचीत हुई. दोनों पक्षों ने माना कि बातचीत रचनात्मक थी जिससे परस्पर समझ और बढ़ी है. दोनों पक्षों ने एलएसी पर स्थिरता सुनिश्चित करने और संयुक्त रूप से शांति कायम रखने के लिये प्रभावी प्रयास जारी रखने पर सहमति जताई.More Related News