चीन के शोधकर्ताओं का 'ड्रैगन मैन' को खोजने का दावा
BBC
चाइनीज़ अकेडमी ऑफ़ साइंस के शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि उन्होंने इंसानों के सबसे क़रीबी प्रजाति की पहचान कर ली है.
चीन के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी प्राचीन खोपड़ी (कपाल) को दुनिया के सामने पेश किया है जो पूरी तरह से एक नई प्रजाति के मानव की हो सकती है. इन शोधकर्ताओं का दावा है कि ये अभी तक पहचाने गए हमारे सबसे क़रीब वंशजों जैसे, नियेंडरथल या होमो इरेक्टस के मुक़ाबले भी ज़्यादा क़रीब हैं. इंसानों की यह प्रजाति जिसे ड्रैगन मैन बुलाया जा रहा है, आज से एक लाख 46 हजार साल पहले पूर्वी एशिया में रहती थी.More Related News