
चीन के मुद्दे पर कांग्रेस ने BJP को घेरा, कहा- लाल आंखें विपक्ष को दिखाई जाती हैं, वादा देश के दुश्मन को दिखाने का था
ABP News
कांग्रेस ने कहा कि भारत सरकार लगातार चीन पर चुप्पी साधे है. चीन भूटान से बातचीच करता है और सरकार चुप रहती है. चीन श्रीलंका में बंदरगाह ले लेता है और मालदीव में द्वीप ले लेता है पर सरकार चुप रहती है.
Congress Press Confrence: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP national executive meet) हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जैसे गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. वहीं बैठक के दौरान ही कांग्रेस ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चीन को लेकर रणनीति को देश के साथ साझा करिए. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आज पीएम चीन पर क्लिन चिट वापस लेंगे और कुछ बोलेंगे.
पीसी में कांग्रेस ने कहा कि कल हमने पेंटोगन की रिपोर्ट साझा की जिसमें बताया गया था कि चीन ने भारत की सीमा के अंदर जो अरुणाचल में है, उसके साढे चार किमी अंदर आकर गांव बना दिया है. आज मीडिया के माध्यम से ईस्टर्न आर्मी कमांड के JOC के हवाले से चीन सड़कों का जाल बिछा रहा है. अवसंरचना कर रहा है, ऑप्टिकल फाइबर का नेटवर्क बिछा रहा है, तो ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि आज बैठक के दौरान पीएम चीन पर क्लिन चिट वापस लेने के बारे में कुछ बोलेंगे.