चीन के पक्के दोस्त के घर में विदेश मंत्री जयशंकर की खरी-खरी
BBC
चीन और रूस दोनों बदली वैश्विक परिस्थिति में लगातार क़रीब आ रहे हैं लेकिन भारत और रूस की दोस्ती का भी मुकम्मल इतिहास है. गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और रूस को लेकर कई अहम बातें कहीं.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है चीन के साथ 45 सालों में पहली बार भारत का सीमा विवाद बढ़ा है, जिसमें लोगों की जान गई है और इसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा, ''बीते 40 सालों से चीन के साथ भारत के संबंध लगभग स्थिर रहे हैं. दोनों के बीच थोड़ा बहुत तनाव ज़रूर है लेकिन अमूमन रिश्ते बेहतर ही रहे हैं. लेकिन बीते एक साल से सीमा विवाद के कारण दोनों के रिश्तों को लेकर चिंता बढ़ी है क्योंकि चीन ने अपनी तरफ़ से सीमा को लेकर समझौतों का सम्मान नहीं किया है. इससे दोनों के बीच भरोसे पर असर पड़ा है." मॉस्को के प्रीमाकोव इंस्टिट्यूट ऑफ़ वर्ल्ड इकॉनमी एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स के एक कार्यक्रम में उन्होंने चीन के बढ़ते प्रभाव को लेकर बात की और कहा कि "इस मामले में चीन अपवाद भी है और उदाहरण भी और भारत मानता है कि उसका विकास स्वाभाविक है."More Related News